अतिथियों ने अपने विचार प्रकट किए। दरअसल प्रेम रत्न सम्मान शिवपुरी की प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें सम्मानित करता हैं। अब इसे जिले के साथ संभाग तक ले जाने की तैयारी हैं। साथ ही जिले के टॉपर को नगद राशि भी प्रदान की जाती हैं। कार्यक्रम में प्रेम स्वीट परिवार के सद्स्य उपस्थित थे।
इन होनहारों को किया गया सम्मानित
*कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले सारांश गुप्ता को सम्मानित किया गया। इन्होंने आर आई एस के एग्जाम में देश भर में अग्रणी स्थान प्राप्त किया और छोटी उम्र में यह कमाल कर दिखाया है। उनके माता-पिता भी इस दौरान मौजूद रहे।
* दूसरे क्रम पर शहर के वयोवृद्ध चिकित्सक डॉक्टर पीके खरे को सम्मानित किया गया। आप जिला अस्पताल से सिविल सर्जन रहते सेवानिवृत हुए लेकिन काफी सालों से आप गायत्री परिवार से जुड़े हुए हैं और एक्यूप्रेशर पार्क की सौगात देने के साथ। कैंसर जैसे जटिल रोगों के मरीजों की शहर में बराबर पहचान करते हैं और इलाज उपलब्ध कराते हैं इसके अलावा भी वह कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं। उन्हें मंच से सम्मानित किया गया लगातार तालियां बजती रहीं।
अटल जी के मित्र कवि चंचल जी के नाती सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट निपुण सक्सेना सम्मानित
प्रेम रत्न सम्मान समारोह के दौरान शिवपुरी शहर के ख्यातिनाम राष्ट्रीय कवि स्वर्गीय रामकुमार चतुर्वेदी चंचल के नाती युवा एडवोकेट निपुण सक्सेना को भी सम्मानित किया गया। सबसे पहले हम आपको बता दें कि कवि चंचल राष्ट्रीय स्तर के कवि थे और देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के आप मित्र थे उनके साथ कई मंचों पर कविताओं का पाठ किया और देश भर में उनकी ख्याति थी। उन्हीं की सुपुत्री कामना सक्सेना के बेटे निपुण सक्सेना ने बहुत छोटी सी उम्र में कमाल किया और दिल्ली के नामचीन विश्वविद्यालय से उन्होंने लॉ की परीक्षा पास की और देश भर में आठवां नंबर हासिल करने के बाद वकालत की शुरुआत की। अब आप दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट में पूरी तरह से काबिज हैं और शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे हैं। उनके नाम बड़े कैस में पैरवी का रिकॉर्ड भी है। आपको याद होगा निर्भया कांड जिसमें वे वकील थे इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी और देशभर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू किए गए वन स्टॉप सेंटर को लेकर भी उन्होंने सरकार के समक्ष पक्ष रखा था जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगाई थी। इसके अलावा हाल ही में है उन्होंने शिवपुरी के मत्स्य विभाग में सुखलाल कुशवाह वाहन चालक को वापस नौकरी पर रखवाया। दिल्ली में रहते हुए निपुण के दिल में शिवपुरी के लिए अलग स्थान है जबकि वह देश के कई बड़े कैसे लड़कर अब तक अपना नाम रोशन कर चुके हैं। उन्हें दिल्ली में विभिन्न मंच पर आमंत्रित किया जाता है। जिस विश्वविद्यालय में वे पढ़े वहां भी उन्हें लेक्चर के लिए बुलाया जाता है। कई डिबेट में भी शामिल होते हैं ऐसे नामचीन शख्सियत को प्रेम रत्न सम्मान समारोह से सम्मानित किया गया तो सभासद में लगातार तालियां बजती रही।
डॉक्टर पुत्र भी सम्मानित
आदित्य जैन पुत्र डॉक्टर आर के जैन को dm कार्डियोलॉजिस्ट बनने पर सम्मानित किया गया। डॉक्टर जैन के बड़े बेटे sidaarth जैन इसरो में वैज्ञानिक हैं। उनकी मां शासकीय कॉलेज शिवपुरी में प्रोफेसर हैं।
पशुओं की सेवा के लिए हुए सम्मानित
नीलेश शर्मा को पशुओं की सेवा के लिए सम्मानित किया गया। गाय, बछड़ा घायल मिले तो वे सारे काम छोड़कर उनकी सेवा करते हैं। इस तरह पशुओं की सेवा के लिए नीलेश को सम्मानित किया।
उम्र छोटी लेकिन करते कमाल
निखिल चोकसे की कोचिंग से निखरे अभिषेक श्रद्धा के बेटे अभिराज बैडमिंटन के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उनको भी सम्मानित किया गया। उनके दादा दी श्री राजकुमार जैन मंच पर मौजूद थे। इसी तरह कम उम्र के एक लवय को भी सम्मानित किया गया।
छोटी सी लेकिन खेलती कमाल क्रिकेट
छोटी सी उम्र में क्रिकेट खेलने वाली लावण्या यादव को भी सम्मानित किया गया। आप क्रिकेट खिलाड़ी कपिल यादव की बेटी हैं।
वंश की हर सात दिन में डायलिसिस
छोटे बेटे ने सुनाई कविता, बड़े ने यादों के झरोखे से रुला डाला
कार्यक्रम में राकेश जैन के छोटे बेटे दिव्यांश जैन ने कविता सुनाई। पिता और मां की तुलना करती इस कविता के भाव पिता राकेश को समर्पित जान पड़े।जबकि बड़े बेटे प्रथित जैन ने पिता के साथ स्कूल समय की यादों के संस्मरण सुनाए। साथ ही अभी कई और उड़ान बाकी हैं कविता के बारे में बात कर पिता को याद किया।
राजेश राजू तुमने रुला दिया
राकेश के बड़े भाई राजेश जैन राजू ने सभी को रुला डाला। पिछली बार की तरह उन्होंने राकेश से जुड़ी यादों का जिक्र किया तो हर आंख से आशु बह निकले।राजू ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि
*‼️आभार - धन्यवाद - आभार ‼️*
*प्रिय स्वजन एवम् साथियों, जय जिनेन्द्र, जय श्री राम
सादर नमन
*साथियों, कड़कडाती सर्दी और शादियों की व्यस्तता के बावजूद अनुज "प्रिय राकेश के द्धितीय पुण्यदिवस" पर आप सभी विनम्र श्रद्धांजलि एवँ विनयांजलि देने के लिए पधारे
आप की भव्य उपस्थिति से हम और हमारा परिवार आप के प्यार, स्नेह, सम्मान से अभिभूत है
हमारा परिवार आपके प्रति कृतज्ञता एवँ आभार ज्ञापित करता है!!*
*आप से प्राप्त यह अतुलनीय सहयोग ही हमारी ऊर्जा है, जो हमे समाज एवँ प्रतिभाओं के प्रति जिम्मेदारी एवँ अधिक बेहतरीन कार्य करने को प्रेरित करता है!*
*हमारे परिवारजन ,मित्रजन आदि से आपके सम्मान मैं कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो क्षमा याचना!!*
*भगवान राम जी की कृपा आप पर सदैव वर्षति रहे, जय श्रीराम !!*
*धन्यवाद सहित--*
*प्रेम स्वीट्स परिवार
*राकेश ड्रीम सिटी*

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें