Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने का अभियान : द ग्रेट सिंधिया

सोमवार, 22 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। विकसित भारत यात्रा में केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। शिवपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज सोमवार को शिवपुरी पहुंची। जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ-साथ एक आभार सभा का आयोजन शहर के एचडीएफसी बैंक पर आयोजित किया गया था। जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा से देवेंद्र जैन को जिताने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आपने तो जिताने का रिकॉर्ड ही कायम कर दिया।
आज पूरे ग्वालियर चंबल संभाग में सबसे अधिक मतों से जितने वाले विधायकों में देवेंद्र जैन का नाम शामिल है। इसके लिए वे आपके लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी आज फिर एक बार शिवपुरी आई है। यह गाडी केंद्र सरकार की योजना की ढोल पिटाऊ वाली गाड़ी नहीं, यह मोदी की गारंटी की गाड़ी है। पीएम मोदी का सपना है कि भारत को गरीब युक्त देश से बदलकर गरीब मुक्त देश बनाना है इसके लिए प्रधानमंत्री खुद योजनाओं से लाभांवित हुए लोगों से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण हातोद गांव की रहने वाली ललिता आदिवासी और विद्या आदिवासी है जिन्होंने खुद पीएम से बात की है।
कोलारस में सिंधिया ने उड़ाया ड्रोन
 बता दें कि केंद्रीय मंत्री शिवपुरी से विकसित भारत संकल्प यात्रा लेकर कोलारस पहुंचे थे। जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया इस उन्होंने महेंद्र यादव की रिकॉर्ड जीत पर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने फसल में दवा के छिड़काव के लिए बनाए गए ड्रोन को भी उड़ा कर देखा। बता दें कि आजीविका मिशन के तहत गायत्री ने ड्रोन उड़ाना सीखा था। इसके बाद महिला को अब ड्रोन उड़ाने वाले पायलेट की ख्याति मिल चुकी है। आज महिला ने सिंधिया के सामने ड्रोन ड्रोन को उड़ाया और उसे लैंड कराया इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने भी महिला से ड्रोन के नियंत्रण के बाद ड्रोन को उड़ाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री को रेखा और शिक्षा नाम की दो महिलाओं ने अपने हाथों से बनाई गई जैकेट भी गिफ्ट की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा
योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने का अभियान है : सिंधिया
 शिविर में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया
शिवपुरी, 22 जनवरी 2024/ केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर रहे और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने शिवपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत माधव चौक पर आयोजित शिविर में भाग लिया और हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने का अभियान है। संकल्प यात्रा की यह गाड़ी मोदी की गारंटी की गाड़ी है। भारत को विकासशील से विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है। गरीबी मुक्त देश का लक्ष्य है। और इसका उदाहरण हैं शिवपुरी की ललिता और विद्या आदिवासी। जिनसे प्रधानमंत्री जी ने संवाद किया और महिलाओं ने एक एक योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। ऐसे ही कई योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं। आयुष्मान से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, गरीबों को राशन पहुंचाया जा रहा है। किसान सम्मान निधि से सीधे किसान के खाते में 6 हजार रुपए की राशि पहुंचाई जा रही है। उज्जवला योजना से गैस चूल्हा मिलने से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली हैं। अभियान के दौरान 5 हजार 308 नए आवास हितग्राही, पीएम सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को जोड़ा गया है। उन्होंने ललिता, विद्या और सुनीता आदिवासी का शॉल पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं पूर्व विधायक जसमंत जाटव, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
हितग्राहियों को लाभ वितरण किया।
रामदयाल आदिवासी, कमल आदिवासी पट्टे, आवास योजना, वंदना आदिवासी आयुष्मान कार्ड देकर हितलाभ वितरण किया।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129