इंदौर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जब पूरा देशः राम मय हो रहा है तो
इरा कायस्थ सोशल ग्रुप इंदौर द्वारा भगवान श्री राम के जीवन के अनेकों प्रसंग का मंचन कर उनके अनेक जीवन प्रसंगों का मंचन किया गया।
ग्रुप की अध्यक्ष वीना सक्सेना ने बताया कि यह सुप्रसिद्ध साहित्यकार अरुण अपेक्षित जी की पुस्तक *ये राम कहानी है* पर आधारित किया गया जिसमें महिलाओं ने भगवान श्री राम के जीवन से संबंधित प्रसंग को मंचित कर प्रभु श्री राम के जीवन प्रसंगों का मंचन किया ,और उनके जीवन से संबंधित घटनाओं को प्रश्नावली के रूप में महिलाओं से पूछा गया ।
सत्या श्रीवास्तव रावण ,संगीता श्रीवास्तव मंदोदरी, वंदना श्रीवास्तव मन्थरा, रीता श्रीवास्तव कैकयी, और काजल सिन्हा, राजा राम नमिता श्रीवास्तव, मधु कुमार और किरण भटनागर बनी थी ,जबकि सीता जी गीता श्रीवास्तव, वनवासी सीता रीना खरे, लक्ष्मण सुमनलता श्रीवास्तव,साधु वेषधारी रावण सुनीता भटनागर, शबरी संध्या श्रीवास्तव ,अनसूया माता कामना श्रीवास्तव , माता अहिल्या डॉ स्नेह लता श्रीवास्तव, और राजा दशरथ की भूमिका प्रतिभा श्रीवास्तव ने निभाई। भरत डॉ सुनीता वर्मा , हनुमान नीलम श्रीवास्तव रीना खरे सुनीता भटनागर सुमन लता श्रीवास्तव ,सुनीता श्रीवास्तव माता कौशल्या, ने विशिष्ट भूमिकाएं निभाई ।
स्वागत आभा कुलीन, रेणु मित्रा,उषा श्रीवास्तव, ने किया ।
उल्लेखनीय है इस गीत नाटिका का मंचन शिवपुरी में इसके पूर्व एक निजी विद्यालय के द्वारा पूर्व में दो बार किया जा चुका है। इसकी रचना अरुण अपेक्षित ने शिवपुरी रहते हुए की थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें