शिवपुरी। नगर के ख्यातीनाम "शिवपुरी पब्लिक स्कूल" में "लोहरी और मकर संक्रांति" का त्योहार धूम धाम से मनाया गया।
फतेहपुर रोड स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल में "लोहरी और मकर संक्रांति" का त्योहार शिक्षक और बच्चो ने खूब धूमधाम से मनाया, इसके साथ ही संस्था के संचालक श्री अशोक ठाकुर,उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण ठाकुर, पुत्र उरदेश ठाकुर तथा विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमति कीर्ति गाला द्वारा अग्नि में तिल,गूढ़ और मूँगफली अर्पित कर नमन किया। तत्प्श्चात पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चो के बीच में पतंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चो ने रंग बिरंगी पतंगे बनाई तथा मनमोहक पंजाबी डांस प्रस्तुत किये गए और मूंगफली और तिल के बने लड्डू तथा रेवड़ी दाना का आनंद लिया,संस्था के संचालक श्री अशोक ठाकुर जी ने सभी छात्र/छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षक गणों को "लोहरी और मकर संक्रांति" की शुभकामनाये दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें