शिवपुरी। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शहर के गांधी कॉलोनी में बड़े धूम धाम से शोभायात्रा निकाली गई। बाद में भंडारा हुआ। शोभा यात्रा गांधी कॉलोनी स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर से प्रारंभ होकर पूरी गांधी कॉलोनी, वीआईपी रोड, नवग्रह मंदिर , कमलागंज ,जल मंदिर होते हुए वापस वैष्णो देवी मंदिर पहुंची और शोभा यात्रा के साथ पूरी
सब्जी का भंडारा भी किया गया और बड़े ही धूमधाम से किया गया जिस में देवीलाल राठौर (अध्यक्ष राठौर समाज) , रोहित भार्गव , सोनू शर्मा , मोनू राठौर,
सब्जी का भंडारा भी किया गया और बड़े ही धूमधाम से किया गया जिस में देवीलाल राठौर (अध्यक्ष राठौर समाज) , रोहित भार्गव , सोनू शर्मा , मोनू राठौर,
संदीप भार्गव पूर्व पार्षद (उपाध्यक्ष भाजपा नगर मंडल), प्रांजल शर्मा संपादक मामा का धमाका, ऋषि शर्मा (संपादक मामा का धमाका ), ओजस्व शर्मा (संपादक मामा का धमाका), अगम बाथम , यश भार्गव आदि मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें