पार्षद गुर्जर ने कहा कि मेरे वार्ड न. 36 करोदी कॉलोनी शिवपुरी में वर्षों से आदिवासी/सेहरिया समाज के लोग निवास कर रहे है जिनको ना तो कब्जाशुदा भूमि के आवासीय पट्टे नहीं मिले है और ना ही बी.पी.एल. की राशन कार्ड बन रहे है व इसके अलावा इनके पास अपना निजी मकान नहीं हैइसलिये प्रधानमंत्री आवास की कुटीरें भी नहीं मिल पा रही है। जिससे उक्त गरीब जनता काफी परेशान बनी हुई है। इस दौरान नहीं किसी से भीख मांगते, हम अपना अधिकार मांगते नारे लगते रहे। बाद में डिप्टी कलेक्टर ने गुर्जर से ज्ञापन लेकर उचित कारवाई का भरोसा दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें