शिवपुरी। देश भर में 22 जनवरी का इंतजार हैं, उत्साह हैं, तैयारी हैं, जब भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसी क्रम में देश में व्यापारियों की बड़ी संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) जिला शिवपुरी भी इस धर्म आयोजन से जुड़ने जा रही हैं। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अक्षत निमंत्रण के साथ संस्था पवन जैन PS (प्रदेश उपाध्यक्ष), गंगाधर गोयल (अध्यक्ष ), सौरभ सांखला (महासचिव), पारस जैन (कोषाध्यक्ष), सिद्धार्थ लढ़ा (संयुक्त सचिव कार्यकारिणी) एवं कैट टीम शिवपुरी ने नगर के लोगों से आग्रह किया हैं की 22 जनवरी 2024 को अयोध्यानगरी में भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। संपूर्ण विश्व की नजर इस ऐतिहासिक क्षण के लिए भारत देश पर रहेगी ।
राष्ट्रीय कैट टीम द्वारा 22 जनवरी को व्यापारी भाईयों को भी इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए एक मुहीम चल रही है इसी परिपेक्ष में कैट टीम शिवपुरी भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए शिवपुरी के व्यापारियों को भी इस महोत्सव को धूम धाम से मनाने के लिए अक्षत चावल का वितरण करने का कार्यक्रम बनाया है। सभी को इसमें शामिल होकर अपनी सक्रिय भूमिका के लिए तैयार रहें। 13 जनवरी 2023 शनिवार, दोपहर 12.05 बजे से 2 बजे स्थानः माधव चौक शिवपुरी। कैट के सभी साथी नगर के मुख्य बाजारों पर साथ चलेंगे और सभी व्यापारी एवम आमजन से 22 जनवरी के दिव्य दिन को खास रूप से मनाए जाने के लिए आग्रह करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें