पीएम मोदी होंगे शामिल
22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस बीच अब पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर शिवपुरी की स्वस्ति मेहुल के राम भजन को शेयर इसकी सराहना भी की है। इधर स्वस्ति ने पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की हैं और भजन शेयर करने के लिए शुक्रिया अदा किया हैं।
ये नाता हैं शिवपुरी से मेहुल का
27 साल की स्वस्ति मेहुल जैन शिवपुरी के व्यवसायी स्वर्गीय अरविंद जैन की पुत्री हैं। जो कुछ वर्षों से दिल्ली में रह रहीं हैं। स्वस्ति मेहुल जैन को बचपन से संगीत का शौक रहा और अपने भाइयों से गायन की प्रेरणा मिली।मेहुल ने अपना संगीत का सफर भजनों के माध्यम से शुरू किया और 2018 से ग्वालियर घराने में मीता पंडित से शास्त्रीय संगीत में तालीम ली। सोशल मीडिया के माध्यम से गिटार व पियानो पर गाने अपलोड करती रहीं। इसके चलते वह शुरू से ही सोशल साइट्स पर लोकप्रिय रहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें