Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: शिवपुरी निवासी पूजा ने मध्य प्रदेश MP का बढ़ाया मान

सोमवार, 29 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी निवासी पूजा ने मध्य प्रदेश MP का मान बढ़ा दिया हैं। आपको बता दें श्रीमती पूजा त्रिपाठी पत्नी मयंक त्रिपाठी ने हाल ही में आयोजित All India Open Mic Singing competition में ग्वालियर संभाग से प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए उन्हें Dubai जाने का मौका मिला है, अब Dubai में All India Open Mic Singing competition के सभी contestant के बीच Final round होगा, इस competition में पूजा का मार्गदर्शन गुरु जी श्री आत्मानंद शर्मा जी ने किया,
हम सभी शिवपुरी वासियों की ओर से पूजा को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं साथ ही ईश्वर से कामना करते हैं कि वह शिवपुरी ,प्रदेश व हमारे देश का नाम रोशन कर सके।
पूजा के पति जो स्वयं एक बहुत बड़े गायक कलाकार हैं उन्होंने बताया कि आज मेरी मां का सपना पूरा हुआ। मेरे द्वारा ही नही सही लेकिन मेरी धर्मपत्नी द्वारा ही सही। मेरी स्वर्गवासी मां श्रीमती ऊषा त्रिपाठी व पिताजी श्री दिनेश कुमार त्रिपाठी जी का आशीर्वाद सदैव पूजा को मिलता रहे। हाल ही में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूजा का एक भजन "आए रहे रघुनंदन" भी रिलीज किया गया था जो काफी लोगो द्वारा उन्हीं के youtube चैनल MAYANK TRIPATHI MAK पर इस लिंक https://youtu.be/FTSYrj9Mkkw?si=YnknBr79CjeNI_Fp पर सुना जा रहा है । पूजा त्रिपाठी ने बताया कि वो अपनी आदर्श अपनी स्वर्गीय सासु मां ऊषा त्रिपाठी को मानती हैं जो खुद भी एक बहुत बड़ी गायक थी और सदैव उनके मार्गदर्शन पर चलने की कामना करती है ।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129