शिवपुरी। जिले के लिए 15 जनवरी 2024 ऐतिहासिक दिन होगा जब देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी ग्राम हातोद के आदिवासियों से रुबरू होंगे। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, सीईओ जिला पंचायत उमराव मरावी, महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, ग्रामीण आजीविका मिशन डायेक्टर अरविंद भार्गव, डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, सीएमओ सौरभ गोड और उनकी टीम दिन रात इस कार्यक्रम की तैयारी में पिछले कुछ दिनों से जुटी हुई हैं। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन मन अभियान) के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिवपुरी जिले में कई हितग्राहियों को लाभ मिला है।
कल pm से होगी सीधी बातचीत
सोमवार को पीएम जनमन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत हातोद में कार्यक्रम का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दोपहर 12 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे और हितग्राहियों से संवाद करेंगे। हातोद में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और विभिन्न योजनाओं से जुड़े हितग्राही स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी रहेंगे। जिसमें विभागों की हितग्राही मूलक योजना की जानकारी दी जाएगी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री प्रह्लाद पटेल शिवपुरी में
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 15 जनवरी को शिवपुरी आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 15 जनवरी को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस शिवपुरी पहुंचेंगे। इसके बाद ग्राम हातौद पहुंचकर प्रधानमंत्री के जन-मन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 32000 सहरिया परिवारों को शामिल किया गया है। 6319 आधार कार्ड, 1279 खाद्यान्न पर्ची, 2080 उज्जवला गैस कनेक्शन और 63000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 900 किसानों को जोड़ा है। 272 किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन के 1954 खाते खोले गए हैं।पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 209 पंजीयन, सुकन्या समृद्धि योजना में 601 और 3000 से अधिक सहरिया लोगों के जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। इसके अलावा पीएम जनमन अभियान में प्रस्ताव भेजे गए हैं। जिनमें अभी 10 मेडिकल यूनिट, 29 आंगनवाड़ी और 38 मल्टीपरपज सेंटर सहित 9 वन धन केंद्र की स्वीकृति हो गई है। इसके अलावा ऐसे गांव जहां कनेक्टिविटी की समस्या है वहां मोबाइल टावर, सड़क, पानी, सोलर लाइट, छात्रावास, आदि के लिए भी काम किया जा रहा है।प्रदेश में सबसे अधिक पीएम आवास की राशि शिवपुरी को देंगे पीएम
शिवपुरी जिले में आदिवासियों के पीएम आवास का काम प्रदेश में नंबर एक पर किया गया हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत उमराव मरावी ने सर्वाधिक आवास देने की तैयारी पूरी कर ली हैं। यही कारण हैं की कल जब प्रदेश को pm आवास के लिए जो राशि दी जाएगी तो उसमें सबसे अधिक 9 हजार हितग्राहियों की राशि जिले को एक क्लिक में पहली किश्त के रूप में मिलेगी। जो किसी भी जिले से सर्वाधिक है।प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत साढे 10 हजार से अधिक आदिवासी घर होंगे रोशन
80 करोड़ रूपये से होंगे विद्युतीय कार्य
शिवपुरी, 14 जनवरी 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शिवपुरी जिले से लगभग 12 किमी दूर ग्राम हातोद में ‘‘प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान‘‘ (प्रधानमंत्री जनमन योजना) के अंतर्गत 15 जनवरी को हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस अभियान में शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पडोरा, डेहरवारा एवं गढ़ीबरोद के 57 आदिवासी परिवारों के घरों को बिजली से रोशन करने का तोहफा देंगे।
प्रधानमंत्री जनमन योजना में समूचे प्रदेश में 1246 गांव के जनजाति परिवारों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत गावों एवं मजराटोलों का विद्युतीकरण किया जा रहा है। इस योजना में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत ग्वालियर, विदिशा, अशोकनगर, श्योपुर, दतिया, गुना, शिवपुरी, रायसेन एवं भिण्ड जिले में कुल मिलाकर 306 गावों एवं मजराटोलों को विद्युतीकरण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम चरण में कुल 4 हजार 07 आदिवासी परिवारों के घर रोशन होंगे। विदिशा और ग्वालियर जिले के 36 जनजातीय परिवारों के घरों को रोशन कर दिया गया है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर, शहडोल एवं सीधी जिले में कुल 946 गावों एवं मजराटोलों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम चरण में कुल 6 हजार 9 सौ 95 आदिवासी परिवारों के घर रोशन होंगे। इससे एक ओर जहॉं आदिवासी परिवारों के बच्चों को पढ़ने-लिखने के साथ ही घरेलू कामकाज और रोजगार के अवसर मिल सकेंगे वहीं दूसरी ओर पीने के पानी, सड़क और मूलभूत सुविधाएं मिलने से उनके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा। इसके लिए भारत सरकार द्वारा 80 करोड़ 82 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना के द्वितीय चरण के सर्वे का कार्य प्रगति पर है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें