शिवपुरी। समस्त देशवासियों ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का दिन यानि दिनांक 22 जनवरी 2024 का दिन रामोत्सव के रूप में मनाया। जिसमें सभी ने विभिन्न प्रकार आयोजन करके प्रभु श्री राम का स्वागत किया। इसी कड़ी में हमारी संस्था UIT RGPV शिवपुरी में भी रामलला के स्वागत हेतु मंगल सुंदरकांड एवं मधुर भजन संध्या का आयोजन किया गया।
यह आयोजन बालक छात्रावास की समिति द्वारा कराया गया संस्था के शिक्षकों ने भी बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में योगदान एवं सहयोग प्रदान किया संस्था के संचालक श्री राकेशसिंघई जी द्वारा संस्थान के सेमिनार हॉल में राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठाकार्यक्रम के लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करवाई गई जिससे समस्त छात्रावास के बच्चे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी बन सके !
संध्या को संस्था परिसर में दीपोत्सव का आयोजन कराया गया जिसमें की 1100 दिए प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह रहा कि 1100 दीपों को छात्रावास ke बालकों द्वारा मंदिर के आकार में सजाकर प्रज्वलित किया गया जिसका दृश्य मन मोह लेने वाला था।
कार्यक्रम के अंत में संचालक जी द्वारा सभी को श्रीराम आगमन की ढेरों बधाई दी गई एवं छात्रों द्वारा आतिशबाज़ी की गई!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संचालक श्री राकेश सिंघाई जी, प्रोफेसर श्री संजीव गुप्ता जी ग्राम काँकर के सरपंच श्री सीताराम धाकड़ जी एवं सतनवाडा थाना के कर्मचारी शामिल हुए।
अध्यक्ष तन्मय चतुर्वेदी, आयुष गुप्ता , आयुष कुशवाह, जय शंकर झा, यशवर्धन शर्मा, निर्मल शर्मा , दीपक शुक्ला ,नितिन राजावत ,रामसुंदर धाकड़, राहुल धाकड़ आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें