शिवपुरी। लगातार दूसरे वर्ष पशु रक्षक संघ और पेट हेल्थ क्लिनिक कुत्तों और बिल्लियों के लिए फ्री रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित कर रहे हैं। 11 फरवरी 2024 को उक्त शिविर गीता पब्लिक स्कूल के पास फतेहपुर रोड शिवपुरी पर आयोजित किया जा रहा है। अधिक जानकारी शिविर आयोजक ललित गर्ग के 91311 03015 मोबाइल पर ले सकते हैं। गर्ग ने कहा कि आपके अपने शहर शिवपुरी के पशुओं के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवपुरी शहर के प्रसिद्ध एनजीओ पशु रक्षक संघ एवम पैट हेल्थ क्लिनिक मिलकर निशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन कर रहे है जिसमें आपके घर के एवं आपके आस-पास के कुत्तों को रेबीज टीकाकरण, खुजली या कृमि मुक्ति और नियमित जांच निशुल्क करवा रहे हैं। आप सब से अनुरोध है कि अपने घर के पालतू जानवर कुत्ते बिल्ली व गली मोहल्ले के कुत्तों को वैक्सीनेशन और टोटल हैल्थ चेकअप करवाने के लिए जरूर लाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें