शिवपुरी। जहाजपुर तीर्थ प्रणेत्रि, परम् विदुषी, आर्यिका रत्न 105 स्वस्ति भूषण माताजी संसघ का दीक्षा दिवस समारोह शिवपुरी की पावन धरा पर दिनांक 11 फरवरी 2024 को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं इस दीक्षा महोत्सव में शामिल होकर पुण्यार्जन करें।
*दोपहर 12:00 बजे से पूज्य गणिनी आर्यिका माताजी के साथ हम सभी, छत्री जैन मंदिर जी से भव्य जुलूस मानस भवन की ओर प्रस्थान करेगा।
*ठीक 01:00 बजे से दीक्षा महोत्सव प्रारंभ
*कार्यक्रम के उपरांत समस्त समाज का वात्सल्य भोज।
*इस कार्यक्रम में पधारकर पूज्य माताजी से आशीर्वाद लेकर पुण्यार्जन अवश्य प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें