शिवपुरी। दिगम्बर जैसवाल जैन समाज शिवपुरी की परिवार परिचय पुस्तिका विमोचन समारोह एवं समाज की उभरती प्रतिभायो का सम्मान समारोह आज दिनांक 11 फरवरी रविवार को स्थानीय कमला हेरिटेज होटल मे आयोजित किया जा रहा है
जैसवाल जैन समाज के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र जैन एवं उपाध्यक्ष मुकेश जैन पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया की जैसवाल जैन समाज पुरे अंचल मे निवासरत है जिसमे शिवपुरी, कोलारस, रंन्नोद, खरह, अशोकनगर, ईसागढ़,क़स्बाथाना, बारा, करेरा, नरवर आदि के परिवारों को एक दूसरे से परिचय कराने के लिए परिवार परिचय पुस्तिका तैयार की गई है इस पत्रिका मे अंचल के पुरे परिवारों की जानकारी दी गई है इसी के साथ समाज की ऐसी प्रतिभाये जिन्होंने इस वर्ष शासकीय सर्विस मे अपना एवं समाज का नाम रोशन किया है या अन्य किसी रूप मे समाज मे विशिष्ट स्थान हासिल किया है उन सभी का सम्मान किया जायेगा।
श्री जैन ने बताया की प्रतिभा सम्मान एवं विमोचन समारोह मे मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र जैन पत्ते बाले विधायक शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि के रूप मे अम्बाह नगरपालिका के अध्यक्ष श्री जिनेश जैन, सोनागिर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री श्री बाल चंद जैन ग्वालियर, केट के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र जैन ग्वालियर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम आयोजन मे जैसवाल जैन समाज शिवपुरी के संरक्षक श्री गणेशीलाल जैन पूर्व अध्यक्ष नपा शिवपुरी, श्री स्वरूप चन्द्र जैन,श्री नरेन्द्र जैन मामा एवं श्री पवन जैन पूर्व अध्यक्ष नागरिक बैंक होटल p s, श्री प्रेमचंद जैन प्रेम स्वीट्स भी विशेष रूप से उपस्थिति रहेंगे। जैसवाल जैन समाज के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र जैन,महामंत्री पवन जैन नरवर उपाध्यक्ष गण मुकेश जैन पत्रकार, नरेंद्र जैन भोला राजेश जैन राजू, चंद प्रकाश जैन, रविन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष ऋषभ जैन, मंत्री राजकुमार जैन, पदम जैन, राकेश जैन रिक्की, कार्यकारी अध्यक्ष पवन जैन ठाठी, ओमप्रकाश जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने समस्त जैसवाल जैन समाज से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये। कार्यक्रम दिनांक 11 फरवरी रविवार को ठीक 10 बजे से प्रारभ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें