12 एवम 13 फरवरी को मशहूर शहनाई वादक श्री संजीव शंकर एवं अश्विनी शंकर स्पीक मेंके के तत्वावधान में शिवपुरी में अपनी प्रस्तुती देंगे एवं इसकी बारीकियां से छात्र छात्राओं को अवगत कराएंगे।
स्पीक मेंके (द सोसायटी फॉर प्रमोशन आफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमोंग यूथ ) एक ऐसी संस्था है जो हमारे हिंदुस्तान के शास्त्रीय संगीत एवं संस्कृति के प्रति युवाओं को जाग्रत करती है। शिवपुरी चैप्टर के मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोलाखिया के अनुसार कलाकारों का कार्यक्रम 12 फरवरी को संस्कृति विद्यालय करेरा में सुबह 11:00 बजे , राजेंद्र मेमोरियल स्कूल में दोपहर 2:30 बजे एवं 13 फरवरी को हैप्पी डेज स्कूल के छात्र एवम छात्राओं के लिए मातोश्री होटल में सुबह 11:00 बजे एवम UITRGVP इंजीनियरिंग महाविधालय सतनबाड़ा में दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। स्पीक मेंकै शिवपुरी चैप्टर संरक्षक श्रीमती गीता दीवान एवम प्रभारी शंभू सिंह दांगी के द्वारा सभी संगीत प्रेमी बंधुओ से आग्रह है की कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ उठाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें