शिवपुरी, 9 फरवरी 2024। प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए आधार कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
यह शिविर 10 फरवरी को ब्लॉक करैरा के ग्राम सिरसौद, सिलानगर, राजगढ़, उकायला, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम भानगढ़, बम्हारी, ब्लॉक पोहरी के ग्राम दौरानी, महलौनी, बूढ़दा, ब्लॉक खनियांधाना के ग्राम अमूहाय, खिसलौनी, ब्लॉक पिछोर के ग्राम विलरई, चंदावनी, बकसनपुर, ब्लॉक नरवर के ग्राम भीमपुर, थारखेड़ा, पीपलखेड़ी, बदरवास ब्लॉक के ग्राम इचौनिया, डूमनटुक, कोलारस ब्लॉक के ग्राम कोटानाका, कुंवरोआकॉलोनी, डेहरवारा में आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में प्रतिदिन आधार अपडेशन का कार्य किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें