शिवपुरी। 15 वर्षो का विकास और जनता के विश्वास को ठेंगा दिखाता वॉर्ड क्रमांक 31 अपनी हालत पर आंसू बहा रहा हैं। एड. जितेन्द्र समाधिया ने कहा की ये हालात तब है जब प्रदेश में भी भाजपा की सरकार और वॉर्ड में भी भाजपा का पार्षद वो भी जनता जनार्दन की दया और कृपा से 15 वर्षो से काबिज हैं। वॉर्ड के हालात 19वी शताब्दी जैसे है। नरेन्द्र नगर में रहने वाले रहवासियों का उक्त रास्ता मैन रोड से होते हुए मोहिनी सागर कॉलोनी निकलता है इस रोड पर मातारानी का मंदिर ,स्कूल ,कोचिंग सेंटर, जैन मंदिर आदि कई महत्वपूर्ण स्थान है इस रोड से महज 100 फीट की दूरी पर वॉर्ड पार्षद पंकज शर्मा निवास करता है आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं लेकिन पार्षद को तो वोट जनता दे चुकी अब क्यों सुनवाई होगी जनाब के यहां क्योंकि अब वो कहावत है जो सार्थक होती नजर आ रही है अपना काम बनता और भाड़ में जाए जनता वॉर्ड पार्षद द्वारा वॉर्ड हालात जानते हुए उस पर कोई ध्यान नहीं देना मोहल्ले वासी कई बार पार्षद एवं नगरपालिका के अधिकारियों पर गुहार लगा चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं। समधिया ने कहा की यहां कई गणमान्य लोग भी निवास करते हैं पर पार्षद के द्वेष भावना की वजह से चुप्पी साधे हुए है। वॉर्ड क्रमांक 31 से एड. जितेन्द्र समाधिया के पास वॉर्ड के कुछ लोग उक्त समस्या को लेकर पहुंचे तब श्री समाधिया ने प्रभारी cmo श्री सचिन चौहान को फोन पर उक्त रोड के बारे में अवगत करवाया है जल्द से जल्द निदान करवाने का आश्वासन दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें