शिवपुरी। रक्तदान महादान, माँ विद्यादेवी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी रक्तदाताओं द्वारा 15 यूनिट रक्तदान किया गया। माँ विद्यादेवी रक्तदान ग्रुप, कुक्कू भाई मित्रमंडल ने सभी रक्तदाताओ का ह्रदय से बहुत बहुत आभार जताया और कहा की आपका दिया गया दान कभी व्यर्थ नही जाएगा। ईश्वर हमेशा मददगार लोगो की मदद को स्वयं उपस्थित रहता है, रक्तदान करने वाले कुक्कू भाई, महेन्द्र रावत, चिराग जैन, सत्यम राय, अन्नू रजक, बंटी रजक, प्रदीप जैन, नीलम जैन, भास्कर सोनी, विकास सेन, राहुल कुलश्रेष्ठ, आनंद राठौर, झींगा सोनू शर्मा, मुन्ना रजक, आकाश खटीक, टिंकल रजक, पंकज रजक आदि सभी भाइयो का पुनः ह्रदय से बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही ब्लडबैंक स्टॉप प्रभारी डॉक्टर दीप्ति बंसल जी, नारायण हरि रैकवार जी, कांति शर्मा जी, लाखन धाकड़ जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद।
आइए जानते हैं मां विद्यादेवी कौन
समाजसेवी वैभव कुक्कू कबीर की मां श्रीमती विद्यादेवी स्वयं सामाजिक एवं धार्मिक विचारों की महिला थी, जो हमेशा जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार रहती और अपने परिवार और अन्य लोगो को भी प्रेरित करती थी, में स्वयं 40 बार रक्तदान कर चुका हूं मेरे प्रथम रक्तदान पर माता जी ने प्रसन्नता पूर्वक हौसला बढ़ाया था, माता जी विद्यादेवी जी की स्मृति में सिद्धेश्वर कॉलोनी में श्रीनर्मदेश्वर महाकाल मन्दिर की स्थापना की गई है, जहाँ अनेको श्रद्धालुगढ़ दर्शन-पूजन के लिए आते -जाते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें