शिवपुरी। पोलोग्राउंड शिवपुरी में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार सुबह हुई जिसमें, 16 टीम शामिल है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच आरसीबी, चाचा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 145 रन बनाए। जिसमें ढिल्लन ने 46 रन, मुहम्मद ने 15 रन, शब्बीर ने 51 रन बनाए, जबाब में उतरी चाचा क्रिकेट क्लब की पूरी महज 100 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें गजेंद्र ने 48 रन सर्वाधिक बनाए। यहां शब्बीर को पहला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही दूसरा मैच जीशान क्लब व श्याम बाबा के बीच खेला गया, जिसमें जीशान की पूरी टीम 65 रनों पर आउट हो गई और इस छोटे लक्ष्य को प्रतिद्वंदी श्याम बाबा क्लब ने महज 7 ओवरों में पूरा करते हुए दूसरा मुकाबला जीता। यहां महेश रावत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, परिवार परामर्श केंद्र संयोजक आलोक एम इंदौरिया, साहित्यकार प्रमोद भार्गव, बृजेश तोमर, अशोक अग्रवाल, मुकेश जैन आदि मंचासीन रहे। संचालन गिरीश मिश्रा मामा ने जबकि सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रदर्शन टूर्नामेंट संयोजक लालू शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। लालू के पिता पत्रकार जय किशन शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर ये टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें