Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: असामान्य घटना टालने वाले 17 रेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल 
भोपाल। मण्डल रेल प्रबन्धक श्री देवाशीष त्रिपाठी नें ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझबूझ एवं सजगता से कार्य करते हुए खण्ड में होने वाली संभावित, असामान्य घटनाओं को टालने वाले 17 रेल कर्मियों को मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।
इन कर्मचारियों में सर्व श्री आशीष सक्सेना (उप स्टेशन प्रबन्धक) सांची, सुशील कुमार (कांटेवाला) पगारा, एम.के.कुशवाहा (ट्रेन मैनेजर) बीना, विकास कुमार (काँटेवाला) गुलाबगंज, भूषण भागले (उप स्टेशन प्रबन्धक) बानापुरा, रंजीत चौरे (काँटेवाला) नर्मदापुरम, जितेंद्र सिंह नरवरिया (उप स्टेशन प्रबन्धक) रेहटवास, मोनू सोनकर एवं आकाश मीना (पेट्रोल मैन) रेहटवास, महावीर सिंह (गेटमैन) विदिशा, संतोष कुमार (गेटमैन) विदिशा, प्रमोद कुमार (की-मैन) इटारसी, नर्मदा प्रसाद (की-मैन) इटारसी, संतोष कुमार (गेटमैन) बानापुरा, महावीर सिंह (गेटमैन) विदिशा, हरिनारायण माली (शंटर) इटारसी, ओ.पी निरंजन (लोको पायलट) भोपाल द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सूझ बूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया। इसके लिए मण्डल रेल प्रबंधक ने उन्हें मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है।
 इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय श्रीमती रश्मि दिवाकर एवं श्री योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री रवींद्र शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129