कार्यक्रम के शुरुआत में सर्व धर्म सभा हुई। जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्म से जुड़े गुरुओं ने अपने अपने विचार रखे। गुरु ने गुरुजनों ने शांति और सद्भाव के मार्ग पर चलने व एकता और भाईचारे के साथ रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा कर्नल गुरुबख्श सिंह ढिल्लन के साथ के समय को याद किया। इसके बाद तात्याटोपे से प्रारम्भ होकर समाधि स्थल पर पहुंची मशाल यात्रा को समाधि स्थल पर रखा गया।
इसके बाद आईटीबीपी, CRPF के अधिकारियों व शहर के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया। इस दौरान आजाद हिंद फौज के सेनानायक कर्नल गुरुबख्श सिंह ढिल्लन की आजादी की दस्तान भी बच्चों को सुनाई गई। इस दौरान बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती भी दिखाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें