Responsive Ad Slot

Latest

latest

19 से 23 फरवरी के बीच कक्षा 2 और 3 के लिये आयोजित होगा राज्य स्तरीय FLN (बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान) सर्वेक्षण

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
हमारे बच्चे ही हमारा भविष्य हैं: डीपीसी श्री विवेक श्रीवास्तव
शिवपुरी। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2024 को NIC से विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 19 से 23 फरवरी के बीच होने वाले राज्य स्तर के FLN (बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान) वार्षिक सर्वे हेतु दिशा निर्देश दिए गए। जिला स्तर से जिला परियोजना समन्वयक श्री विवेक श्रीवास्तव, डाइट प्राचार्य राजेश चौहान एवं डाइट के समस्त अकादमिक सदस्य, एपीसी अकादमिक- श्री मुकेश पाठक, एपीसी इ एंड आर- श्री अतर सिंह राजौरिया, एपीसी मोब्लाइजेशन- श्री उमेश करारे, निपुण प्रोफेशनल सुश्री रितिका प्रजापति, बीआरसी श्री बालकृष्ण ओझा, श्री विनोद तिवारी, श्री प्रदीप अवस्थी, श्री सुरेश गुप्ता, श्री एच. एस. शर्मा एवं अन्य बीएसी उपस्थित रहे। 
डीपीसी विवेक श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि यह सर्वे जिले के लिए अति आवश्यक है, हमारे बच्चे ही हमारा भविष्य हैं। हमे शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए  अपने जिले को आगे बढ़ाना है और दिए गए लक्ष्यों अनुसार 2027 तक उनको प्राप्त करना है। 
आपको बता दें कि यह सर्वे कक्षा 2 और 3 के बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस आकलन के माध्यम से जिले में बच्चों के दक्षता के स्तर को पहचाना जाएगा। राज्य स्तर के इस सर्वे को आयोजित करने के लिए जिला शिक्षा केंद्र और डाइट द्वारा विषय तैयारियाँ की जा रही है। इसके लिए राज्य स्तर पर 13 और 14 फरवरी को उन्मुखीकरण भी आयोजित किया जा रहा है जिसमे जिले के एपीसी, डाइट के सदस्य, मास्टर ट्रेनर एवं जिले की निपुण प्रोफेशनल उपस्थित रहेंगे। इसके बाद जिला  स्तर पर चुने गए फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।  FLN सर्वे  मैं जिले ने 30% का लक्ष्य प्राप्त करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था। इस बार जिले को 60% का लक्ष्य राज्य द्वारा दिया है। 
"निपुण भारत मिशन" के अंतर्गत 2027 तक मध्य प्रदेश को निपुण भारत से जुड़े कक्षावार लक्ष्यों को प्राप्त करना होगा। कक्षा 2 के विद्यार्थी 45 से 60 शब्द प्रति मिनट धाराप्रवाह एवं अर्थ के साथ पढ़ पाएँ। 999 तक लिख लेते हैं 99 तक जोड़ एवं घटाव की संक्रियाएं कर पाते हों। कक्षा 3 के विद्यार्थी 60 से अधिक शब्द धाराप्रवाह एवं अर्थ के साथ पढ़ पाएँ। 9999 लिख लेते हैं, जोड़ घटाव एवं सरल गुणा भाग कर पाते हों।विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ बनाना शिक्षक तथा समाज सभी की जवाबदारी है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129