शिवपुरी। पूर्व मुख्य मंत्री एवं सांसद राज्य सभा दिग्विजय सिंह 20 फरवरी को शिवपुरी आयेंगे। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया की हमारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद राज्य सभा श्री दिग्विजय सिंह जी एवं शिवपुरी जिले के भारत जोडो न्याय यात्रा के
प्रभारी श्री रामनिवास रावत जी विधायक विजयपुर श्योपुर आगामी लोकसभा चुनाव एवं हमारे सर्वमान्य नेता मा. राहुल गांधी जी की भारत जोडो न्याय यात्रा जो मणिपुर से बंबई तक चल रही हैं। उसके शिवपुरी प्रवेश पर शिवपुरी में स्वागत सतकार एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पद के प्रत्याशी के चयन हेतु चर्चा पर समस्त जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य गण, विधायक गण, पूर्व विधायक गण, पूर्व जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गण, पूर्व जनपद व जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य गण, कांग्रेस के पांचों विधानसभाओं के प्रत्याशी गण एवं शिवपुरी जिले के अंतरगत आने वाली सभी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं का.का. अध्यक्ष गण, सेक्टर, मण्डल, एवं बीएलए गण, सभी मोर्चा संगठन किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी विभागों एवं प्रकोष्टों के अध्यक्ष गण एवं उनकी जिला एंव ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य गण एवं समस्त कांग्रेस जन के साथ बैठक में सम्मिलित
होकर सभी से चर्चा करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं राजकुमार बंसल जिला संगठन मंत्री ने सभी कांग्रेस जनों से आग्रह किया है कि इन दोनों विषयों पर अपने-अपने विचार देने हेतू मानसिक रूप से तैयारी करने का कष्ट करें और बैठक मे अपने विचार रखने का कष्ट करें ।
बैठक अति आवश्यक है कृपया उपस्थित होने का कष्ट करें। होटल उदय विलास पैलेस, गुना वायपास, एवी रोड शिवपुरी में दिनांक 20.02.24 को दोपहर 3 बजे बैठक होगी। ये बात राजेश विहारी पाठक कार्यालय प्रभारी एवं उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ने कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें