इनका कहना है
इस समय में मौके पर ही हूं। मेरे साथ एसडीएम सहाब भी यहां आए हुए है। यहां गायों की संख्या लगभग 25 से 30 के लगभग है। साथ ही कुछ कंकाल भी पडे हुए है। दरअसल करैरा नगर पंचायत में पशुओे को उठाने का ठेका हुआ है और यह ठेकेदार मृत पशुओं को उठाकर यहां फैंक रहा है। चूकि यह क्षेत्र फोरेस्ट एरिया है जिसके चलते आज एसडीएम सहाब ने इस मामले को लेकर पत्र जारी कर ठेकेदार को निर्देश दिए है कि जगह चिन्हित कर इन गायों ससम्मान डिस्पोज करे। यहां संख्या 200 के लगभग नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें