शिवपुरी। 67वें अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2024 की कम्प्यूटर अवेयरनेस प्रतियोगिताओं में सहायक उप निरीक्षक, आनन्द शंकर एवं सहायक उप निरीक्षक, अमित नामदेव द्वारा कास्य पदक प्राप्त करने पर संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी संस्थान भारत तिब्बत सीमा पुलिस शिवपुरी में भव्य स्वागत किया गया।
आज के तकनीकी युग में कम्प्यूटर पद्दति की शिक्षा अत्यन्त महत्वपूर्ण है। भारत सरकार ने पुलिस बल में कम्प्यूटरीकृत परिवेश को बढ़ावा देने के लिए ऑल इण्डिया पुलिस ड्यूटी मीट में कम्प्यूटर अवेयरनेस ईवेंट को शामिल किया गया। 2024 में आयोजित किये गये ए.आई पी.डी.एम. प्रतियोगिता को आयोजित करवाने की जिम्मेदारी आर.पी.एफ, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) को दी गई थी जिसका आयोजन जगजीवन राम आर पी एफ अकादमी, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में दिनांक 12.02.24 से 16.02.24तक आयोजित किया गया था जिसमें जिसमें समस्त पुलिस बल (सेंट्रल आई पुलिस फोर्स) और स्टेट पुलिस के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया।
67वें अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (ए आई पी डी एन) में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की कम्प्यूटर अवेयरनेस टीम श्री रोशन लाल ठाकुर, उप-महानिरीक्षक, संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी संस्थान एवं दूरसंचार वाहिनी के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई तथा श्री मनोज सचान, सेनानी (दूरसंचार) के नेतृत्व में कुल 10 प्रतिभागियों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया।
67वें अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (ए आई पी डी एम) में कम्प्यूटर अवेयरनेस प्रतियोगिता के इवेंट-1 में स.उ.नि. / दू.स आनन्द शंकर तृतीय स्थान तथा इवेंट 2 (कम्प्यूटर ऑफिस ऑटोमेशन) में स.उ.नि / दूसं अमित नामदेव तृतीय स्थान पर रहते हुए दोनों पदाधिकारियों द्वारा कांस्य पदक प्राप्त किया तथा बल एवं संस्थान का नाम रोशन किया।
आज दिनांक 19.02.2024 को श्री रोशन लाल ठाकुर, उप-महानिरीक्षक, संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी संस्थान एवं दूरसंचार वाहिनी, भाति सी पुलिस बल शिवपुरी द्वारा संस्थान एवं वाहिनी के समस्त अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति में बल की टीम एवं पदक विजेता पदाधिकारियों का माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया गया तथा महोदय द्वारा टीम के समस्त प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देने के लिए संस्थान के समस्त पदाधिकारियों की तरफ से शुभकामनायें दीं तथा अन्य पदाधिकारियों भविष्य में ओर बड़ चडकर हिस्सा लेने के लिए प्रोस्साहित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें