
धमाका शोक खबर: लक्ष्मीनारायण भार्गव (झिरी) वाले पूर्व सरपंच का निधन, अंतिम यात्रा 22 को सुबह निज निवास महल कॉलोनी से मुक्तिधाम जायेगी
शिवपुरी। बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आज श्री लक्ष्मीनारायण भार्गव (झिरी) वाले पूर्व सरपंच एवं समाज सेवी, का आज हृदयघात आ जाने के कारण आज हम सबको छोड़कर पंचतंत्र में विलीन हो गए उनकी अंतिम यात्रा निज निवास महल कॉलोनी से मुक्तिधाम के लिए 22 फरवरी सुबह 9:00 बजे लिकाली जाएगी ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें भगवान अपने चरणों में स्थान दें ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें