शिवपुरी। मध्यप्रदेश के लोक-कलाकारों का महा कुम्भ ""लोकोत्सव 2024"' शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद में 02 और 03 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तीकरण संचालनालय के आयुक्त डॉ रामराव भोसले और कलेक्टर शिवपुरी के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय इस आयोजन में मध्यप्रदेश की लगभग 11 कला मंडलियो और शासकीय कला पथक के लगभग 250 कलाकार सहभागिता करेंगे। इस आयोजन का प्रदेश स्तर पर नोडल अधिकारी उपसंचालक मनोज बाथम और श्रवण कुमार पचोरी को नियुक्त किया गया है। प्रदेश भर से आमंत्रित अशासकीय कला मंडलियों में शाजापुर, दमोह, रायसेन, भोपाल, बालाघाट, सागर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, दतिया, मुरैना और ग्वालियर के कला समूह आपने लोकनृत्य और गायन की प्रस्तुतियों के लिए पिछोर उपस्थित हो रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के शासकीय कला पथक दल भोपाल , ग्वालियर, सागर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा सम्भागों के कलाकार सर्वश्री मुकेश तिवारी, वीरेंद्र कोरे, जाकिर हुसैन, राजकुमार आर्य, राजेश तिवारी, पूरनलाल कटारिया, पवन निम, मांगीलाल झंकारे, नरेंद्र पाल, शिशु पाल, राजेश जूनवाल, सुरेश कुमार, कालेप खेस, अशोक मिश्रा और महिला समूह श्रीमती रंजना पाटिल तथा श्रीमती पुष्पलता तिवारी के नेतृत्व में अपनी प्रस्तुतियों देंगे।
कलाकारों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए संचालनालय की और से विनोद श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव और हरी लाल पारोलिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य स्तरीय इस महत्वपूर्ण आयोजन लोकोत्सव के मंच संचालन का महत्वपूर्ण दायित्व अरुण अपेक्षित इंदौर तथा के.एल.दीक्षित जबलपुर को सौंपा गया है।
इस दो दिवसीय आयोजन के मिनट टू मिनट कार्यक्रम का विवरण संतोष शर्मा तथा अजमेर सिंह कोरकू तैयार करेंगे। पुरस्कार वितरण का दायित्व प्रदीप सोलंकी और श्रीमती अनीता सिंह को सौंपा गया है। ये सभी कलाकार प्रदेश के कौन-कौन से एक मार्च को पिछोर पहुंचना प्रारम्भ हो जायेंगे।
जिला प्रशासन शिवपुरी के सहयोग से आयोजित लोकोत्सव का आयोजन पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में दिनांक 02 और 03 मार्च 24 को किया जा रहा है जिसमें विभागीय मंत्री के साथ अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने की सम्भावना है। उल्लेखनीय है विगत चार दशकों से भी अधिक समय से राज्य स्तरीय लोकोत्सव का आयोजन प्रदेश में कहीं न कहीं प्रति वर्ष किया जाता रहा है, किंतु शिवपुरी जिले में यह प्रथम अवसर है।उल्लेखनीय है संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मध्यप्रदेश शासन के मार्गदर्शन में इन सारी व्यवस्थाओं के संयोजन और में संचालनालय भोपाल में पदस्थ नरेंद्र कल्याण और मनोज बाबरा की प्रमुख भूमिका है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें