*श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने हेतु शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉकों में 1 फरवरी से सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया
*शिवपुरी में भी दिनांक 2 और 3 को ब्लॉक स्तरीय टीमों द्वारा होगा खेलों का महाकुंभ
*केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे पुरस्कार वितरण
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉकों में आज 1 फरवरी से लेकर 3 तारीख तक सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें सभी ब्लॉकों में रसाकशि, वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी के साथ ग्रामीण खेलों का शुभारंभ हो चुका है। सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से कपिल भार्गव ने सांसद खेल महोत्सव के बारे में बताया कि 2 तारीख को, शिवपुरी जिला मुख्यालय पर पोलो ग्राउंड में खेलों का ब्लॉक स्तरीय टीमों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा उसकी तैयारी को लेकर शिवपुरी ,खेल विभाग के अधिकारी खरे साहब एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री हरवीर सिंह रघुवंशी सक्षम जैन,क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला, सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से प्रहलाद यादव कपिल भार्गव , युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा जिला अध्यक्ष नवनीत सेन जन भागीदारी समिति अध्यक्ष अमित भार्गव के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्णय लिए गए जिसके तहत युवा मोर्चा द्वारा पोलो ग्राउंड में होने वाले खेलों के प्रभारी नियुक्त किए गए कपिल भार्गव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी 3 तारीख को दोपहर 3:00 बजे पोलो ग्राउंड पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण करेंगे इसके साथ-साथ 3 फरवरी की सुबह 7:00 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग कुछ ही समय के अंतराल में मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया जावेगा मैराथन रोड के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन के लिए सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय काली माता मंदिर झांसी रोड ,नगर पालिका शिवपुरी, जिला पंचायत पोहरी रोड शिवपुरी ,साइंस कॉलेज एवं फास्ट ट्रैक अकैडमी शिवपुरी खेल परिसर स्टेडियम पर जाकर 18 साल से 35 साल के युवा अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें