शिवपुरी। शहर स्थित नवाब साहब रोड पर बीती रात गोली चलने और युवक के बाल बाल बच जाने की घटना प्रकाश में आई हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने तीन पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया हैं। इस मामले में जो कहानी पुलिस के सामने आई हैं उसके अनुसार एक शादी समारोह में जिसके बाद शिवपुरी जनपद के सूंड पंचायत के 27 वर्षीय सरपंच संजय रावत (37) पुत्र मुकेश रावत निवासी गहलौनी हाल निवासी चंद्रा कॉलोनी नवाव साहब रोड का बीती रात झगड़ा हो गया था। बकोल संजय जिसके बाद सिंहनिवास सरपंच के पति और उसके दो अन्य साथियों ने उसके घर आकर गाली गलौज की और फिर गोली चलाई, वह किसी तरह बच गया लेकिन गोली दीवार पर लगी। इसी सूचना पर पुलिस घटना स्थल आई और हालात पर काबू करते हुए केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने पीडित युवक की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार
शिवपुरी जनपद के सूंड पंचायत के 27 वर्षीय सरपंच संजय रावत पुत्र मुकेश रावत उम्र 37 साल निवासी गहलौनी हाल निवासी चंद्रा कॉलोनी नवाव सहाब रोड ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि शनिवार की रात उसका भाई कपिल रावत सिरसौद थाना क्षेत्र के ढकरौला गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने उसकी कार से गया था।
जहां सिंघनिवास पंचायत के सरपंच पति प्रभात रावत और उसके दो भाई प्रकट रावत, प्रमोद रावत मिले थे। जहां तीनों में मिलकर मेरे भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। इसके बाद अन्य समाज के लोगों ने मेरे भाई को कमरे में बंद कर बचाया था। इसके बाद तीनों भाइयों ने मुझे ढूंढा था जब में उन्हें नहीं मिला तब तीनों ने मिलकर मेरी सफारी कार की तोड़फोड़ कर दी। सरपंच संजय रावत ने बताया कि में अपने शहर के नवाब साहब रोड़ चंद्रा कालोनी स्थित घर पर था। तभी प्रकट रावत ने फोन कर घर आने की धमकी दी और कुछ देर बाद सरपंच पति प्रभात रावत और उसके दो भाई प्रकट रावत, प्रमोद रावत अपने कुछ साथियों के दो-तीन कार में बैठकर घर पहुंचे और घर के बाहर गालीगलौज करने लगे। तभी मेरे चचेरे भाई राधे, दीपक रावत व अनिल ओझा मौके पर आ गए और आरोपीयो को गाली देने से रोका तो भी वे नहीं मानें और जब मैं बाहर निकला तो आरोपी प्रभात रावत ने अपनी जेब से पिस्टल निकाली और संजय के उपर फायर झौंक दिया। गनीमत रही कि युवक झुक गया और यह गोली सीधे दीवार में जा लगी। इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
टीआई बोले
इस मामले में तीन आरोपीयों ने युवक को गोली मारी है, यह गोली किसी में लगी नहीं है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें