शिवपुरी। जिले के बदरवास इलाके के मदरसों और शिवपुरी नगर के एसएनसी पब्लिक स्कूल में अवैध छात्रावास की जांच कमेटी गठित कर दी गई हैं। महिला बाल आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने शनिवार को दोनों मामलों में छापामार कारवाई अंजाम दी थी। जिसके बाद deo समर सिंह ने जांच कमेटी गठित की हैं।
छात्रावास की जांच मुकेश और अर्चना को
नगर के एसएनबी पब्लिक स्कूल के छात्रावास मामले की जांच प्राचार्य मुकेश मेहता और प्राचार्य अर्चना शर्मा करेंगी।
मदरसों की जांच ये करेंगे
मदरसों की जांच apc अतर सिंह, brc बालकृष्ण ओझा, वकार अहमद करेंगे। जांच तीन दिन के अंदर पूरी करते हुए विभाग कारवाई करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें