शिवपुरी। भुवनेश्वर में आयोजित सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान समारोह की जानकारी एवं सरसंघचालक मोहन जी भागवत के व्याख्यान के अंशो को साहित्यकार व साहित्यप्रेमियों के बीच पहुचाने की दृष्टि से पूरे मध्यभारत प्रान्त की तरह शिवपुरी जिले में भी 4 फरवरी रविवार को स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में 11 बजे से जिला साहित्यकार मिलन आयोजन आयोजित किया जा रहा है।अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1967 से अखिल भारतीय साहित्य परिषद की स्थापना से लेकर अभी तक के किये गए कार्य,कार्य पद्धति व सर्वभाषा साहित्यकार सम्मान समारोह के विषयो को प्रकट करने के लिए जिले भर के साहित्यकारों का मिलन आयोजन साहित्य परिषद जिला शिवपुरी ने रखा है।जिसमे मुख्य अतिथि उर्दू अकादमी मध्यप्रदेश की निदेशक भोपाल से श्रीमती नुसरत मेहंदी रहेगी,जिन्हें सरसंघचालक मोहन जी भागवत ने भुवनेश्वर में उर्दू क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया है वह रहेंगी।मुख्य वक्ता के रूप में साहित्य परिक्रमा की अतिथि संपादक,इंगित पत्रिका की संपादक सुश्री मंदाकिनी शर्मा ,कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव तो विशिष्ठ अतिथि के रूप में साहित्य परिषद के प्रांत महामंत्री आशुतोष शर्मा व वरिष्ठ लेखक प्रमोद भार्गव ,शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र जाटव, जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता,अमित भार्गवरहेंगे।कार्यक्रम का संयोजन विकास शुक्ल प्रचंड ,सह संयोजक यशवंत भार्गव, अंजली गुप्ता,हेमलता चौधरी,उर्वशी गौतम,शरद गोस्वामी, डॉ योगेंद्र शुक्ला, आदि करेंगे।पहले सत्र में साहित्य का प्रदेय तो दूसरे सत्र में जिले भर से आये हुए साहित्यकार कविता पाठ करेंगे।सभी साहित्यकारों ,नाट्यकर्मी,रंगकर्मी,शिक्षक साहित्यप्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें