Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: इस बार खनियाधाना नहीं करेरा में धधकी धर्म परिवर्तन की आग, 40 परिवार बौद्ध धर्म के रास्ते पर, द ग्रेट सिंधिया ने कहा, ये ठीक नहीं कदम उठाया जाएगा

शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जब जब समाज के लोगों के स्वाभिमान को कोई आहत कर देता हैं और उसी बीच कोई उस व्यक्ति या समूह को गलत राह पर जाने के लिए प्रेरित करता हैं तो लोग धर्म परिवर्तन जैसा आग से खेलने वाला कदम उठाने से नहीं चूकते। हालाकी आज के समय में इन बातों का कोई मोल नहीं रहा बल्कि प्रत्येक समाज के लोग पढ़े लिखे और काबिल हैं ऐसे में धर्म परिवर्तन किए जाने की बात हजम नहीं होती, इसलिए इस मामले की पड़ताल जरूरी हैं। खेर आपको याद होगा कि शिवपुरी जिले के खनियाधाना में कुछ सालों पहले इसी तरह का कदम उठाया जा चुका है हालाकी लोग बाद में सही रास्ते पर लौट आए थे लेकिन ताजा मामला शिवपुरी जिले में करैरा के ग्राम बहगवां का हैं जहां 31 जनवरी को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ था। जाटव समाज के लोगों का कहना है कि आयोजन में सभी समाज और लोगों को अलग-अलग काम सौंपे गए थे। जाटव समाज को झूठी पत्तल उठाने का काम दिया गया। इसके चलते उन्होंने भंडारे से एक दिन पहले बौद्ध धर्म अपना लिया।
31 जनवरी को समाज के लोगों ने बौद्ध धर्म गुरु को गांव बुलाया था। टेंट लगाकर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें करीब 40 जाटव परिवारों ने सनातन छोड़ बौद्ध धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन करने वालों का कहना है कि गांव में उनके साथ छुआछूत की जाती है। मामला 31 जनवरी का है। इसका वीडियो 2 फरवरी को सामने आया है।बौद्ध धर्म गुरु ने ये दिलाई शपथ
मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा और न ही कभी उनकी पूजा करूंगा। मैं राम और विष्णु को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा और न ही कभी उनकी पूजा करूंगा। मैं गौरी, गणपति इत्यादि हिंदू धर्म के किसी भी देवी-देवता को नहीं मानूंगा और न ही उनकी पूजा करूंगा। मैं इस बात पर कभी विश्वास नहीं करूंगा कि ईश्वर ने कभी अवतार लिया है। मैं ये बात कभी नहीं मानूंगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार हैं। मैं ऐसे प्रचार को पागलपन और झूठा प्रचार समझता हूं।
मैं श्राद्ध कभी नहीं करूंगा और ना ही पिंडदान करूंगा। मैं कोई भी क्रिया कर्म ब्राह्मणों के हाथों नहीं कराऊंगा। मैं इस सिद्धांत को मानूंगा कि सभी मनुष्य एक समान हैं। मैं समानता की स्थापना के लिए प्रयत्न करूंगा। मैं भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने का प्रयास करूंगा।
मैं प्राणी मात्र पर दया करूंगा। उनका लालन-पालन करूंगा। मैं कभी चोरी नहीं करूंगा, झूठ नहीं बोलूंगा, झूठ का प्रचार नहीं करूंगा, शराब नहीं पियूंगा। मैं अपने जीवन को बौद्ध धर्म के तीन तत्वों ज्ञान, शील, करुणा के अनुसार ढालने का प्रयत्न करूंगा।
मैं मनुष्य की उत्कृष्टता के लिए हानिकारक, मनुष्य मात्र को नीच मानने वाले पुराने हिंदू धर्म को पूर्णत त्यागता हूं और बौद्ध धर्म को अपनाता हूं। मैं पूर्ण विश्वास करता हूं कि बौद्ध धर्म ही सर्वधर्म है। मैं यह मानता हूं कि मेरा नया जन्म हो रहा है। मैं यह प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं आज से बौद्ध धर्म के अनुसार आचरण करूंगा।
समाज के लोगों को किया गया था अपमानित
भीम आर्मी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र बौद्ध ने बताया, गांव में भंडारे में सभी समाज को काम बांटे गए। जाटव समाज को पत्तल परोसने और झूठी पत्तल उठाने का काम दिया गया। इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने कहा, जाटव समाज के लोग पत्तल परोसेंगे तो पत्तल वैसे ही खराब हो जाएगी। ऐसे में इनसे सिर्फ झूठी पत्तल उठवाने का काम करवाया जाए। इसके बाद गांववालों ने कह दिया कि झूठी पत्तल उठाना है तो उठाओ, नहीं तो खाना खाकर अपने घर जाओ। इसी बुरे व्यवहार के चलते जाटव समाज ने धर्म बदल लिया।
सरपंच बोले- बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाया
गांव के सरपंच गजेंद्र रावत का कहना है कि जाटव समाज के आरोप निराधार हैं। समाज के लोगों ने एक दिन पूर्व ही अपने हाथ से केले का प्रसाद बांटा था। पूरे गांव ने प्रसाद लिया और खाया भी। गांव में बौद्ध भिक्षु आए थे, उन्होंने लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करवाया है।
सरपंच ने कहा, पूरे गांव में किसी भी तरह का काम किसी समाज विशेष को नहीं बांटा गया था। सभी ने मिलजुल कर सारे काम किए हैं। अन्य समाज के लोगों ने भी परस करवाई और झूठी पत्तल उठाई हैं। उनके साथ छुआछूत क्यों नहीं की गई। जाटव समाज ने जो चंदा दिया था, वो उन्होंने वापस ले लिया। गांववालों ने उसकी पूर्ति के लिए दोबारा से चंदा भी किया है। 
द ग्रेट सिंधिया ने कहा, कदम उठाया जाएगा
द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को शिवपुरी दौर पर थे। उनसे जब मीडिया ने उक्त धर्म परिवर्तन को लेकर कहा तो बोले आज ही मीडिया से जानकारी मिली। ये कब कैसे हुआ जानकारी लेकर उचित कदम उठाया जाएगा। 
कलेक्टर ने कहा- मामला गंभीर, जांच करवाएंगे
मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। मैं पता करवाता हूं कि आखिर इतने परिवारों ने एक साथ धर्म परिवर्तन क्यों किया। इस मामले की गहराई से पड़ताल करना जरूरी है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक दिन में धर्म परिवर्तन कर ले, यह संभव नहीं है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
रवींद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी
कोई राजनीतिक साजिश तो नहीं !
आपको बता दें की करैरा जाटव बाहुल्य हैं। यहां से कांग्रेस और बीजेपी के दो नेता इसी बाहुल्यता से जित्तकर आए थे।  बीते चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को टिकिट नहीं मिला जबकि पहले से काबिज प्रत्याशी चुनाव हार गए। लोगों का कहना है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक चाल तो नहीं ! हालाकी इन बातों की कोई पुष्टि नहीं कर रहा लेकिन सरपंच की बात को ध्यान से पढ़ने पर पूरी स्थिति साफ होती हैं  यानी की आरोपों की पुष्टि कमजोर जान पड़ रही हैं, फिर भी एक साथ इतने परिवार धर्म परिवर्तन के रास्ते पर आखिर क्यों और कैसे ?

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129