जानकारी के अनुसार खेड़ापति कॉलोनी निवासी आदर्श पुत्र महेश यादव ने बताया कि बीती 20 मई 2023 को राज रियल स्टेट डवलपर्स प्रो. राजीव पुत्र रमेशचंद गुप्ता निवासी हनुमान कॉलोनी शिवपुरी की कृषि भूमि स्थित ग्राम नौहरीकलां रोड़ से दूर पटवारी हल्का नं.38 राजस्व निरीक्षक मण्डल शिवपुरी तहसील व जिला शिवपुरी में स्थित भूमि सर्वे नं.640, रकवा 0.2900 हेक्टेयर 9.00 पैसे भूमि संपूर्ण का विक्रय अनुबंध पत्र 13 लाख रूपये में किया था।
उक्त भूमि के विक्रय अनुबंध के समय 08 लाख रूपये दिनांक 20.05.2023 को प्रदाय किए थे और स्टाम्प पर अनुबंध भी कर लिया गया था और अनुबंध अनुसार 30.09.2023 से पहले तथा 30.09.2023 के बाद भी आज दिनांक तक उक्त अनुबंधनकर्ता के द्वारा संंबंधित प्लाट की रजिस्ट्री नहीं कराई और आए दिन टालमटोल करता रहा।
बाद में फरियादी आदर्श यादव के द्वारा संबंधित प्लॉट के बारे में रजिस्ट्रार विभाग से जानकारी ली गई तो पता चला कि उक्त प्लॉट को राजीव गुप्ता के द्वारा योगेन्द्र रावत पुत्र रघुवीर रावत निवासी हनुमान कॉलोनी को पूर्व में ही 21.10.2022 को विक्रय कर संपादित करा दिया गया। ऐसे में अपने साथ हुई 13 लाख रूपये इस धोखाधड़ी को लेकर फरियादी आदर्श यादव ने पुलिस थाना देहात में शिकायती आवेदन दिया और शिकायत के आधार पर जमीन धोखाधड़ी के मामले में आरोपी राजीव गुप्ता के विरूद्ध धारा 420,406 के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें