शिवपुरी। एस एस सी और पटवारी भर्ती परीक्षा में सफलता के बाद शिवपुरी के विद्यार्थियों ने म प्र असिस्टेंट ग्रुप 4 स्टेनोग्राफर परीक्षा में अपना परचम लहराया है। नालंदा के संचालक अक्षत बंसल द्वारा बताया गया की सोमवार शाम को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में शिवपुरी से 60 से अधिक सिलेक्शन हुए हैं। स्टेनो की तैयारी कराने वाले रवि वर्मा द्वारा बताया गया की स्टेनोग्राफर परीक्षा में मध्य प्रदेश में ही नहीं अपितु अखिल भारतीय परीक्षा में भी शिवपुरी के विद्यार्थियों का लोहा माना जाता हैं। नालंदा के ब्रांच हेड सुनील सोले सर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी से निम्न विद्याथियों का निम्न पदों पर चयन हुआ हैं - नीलम धाकड़ (द्वितीय रैंक), धीरेंद्र सानोरिया (सामान्य प्रशासन विभाग), ब्रज मोहन लोधी (कलेक्टर स्टेनो, अशोकनगर), शैली महादुले (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), संध्या लोधी, शिववीर रिजोरिया, रुचि साहु, वैशाली राठौर (स्टेनोग्राफर, कलेक्टर अशोकनगर) नितिन माथुर (वन विभाग), हिमांशु गुप्ता (आर्थिक एवं सांख्यिकी संचनालय), गोविंद रावत,
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें