गुना । स्थानीय फ्रेन्डस कॉलोनी स्थित फ्रेन्डस गार्डन केंट में बाबा श्याम का भव्य दरबार दिनांक 9 फ़रवरी शुक्रवार को सजाया जावेगा ।
श्री खाटूश्याम मित्र मंडल केंट के तत्वावधान में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें अंकित शर्मा फ़रीदाबाद , ट्विंकल शर्मा दिल्ली एवं भावना भदौरिया ग्वालियर के नामी गिरामी भजन गायक शिरकत कर रहे हैं ।
आयोजन समिति द्वारा विगत एक माह से भजन संध्या की तैयारियाँ की जा रही है ।
श्याम परिवार गुना के संयोजक राजेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि भजन संध्या में म्यूजिशियन टीम दिल्ली से आयेगी एवं बाबा भव्य दरवार कोटा के कुशल शिल्पियों द्वारा सजाया जाएगा। ये जानकारी राजेश अग्रवाल संयोजक श्री श्याम परिवार गुना ( म.प्र.) ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें