
धमाका ग्रेट: नगर के रेडिमेड व्यवसाई मोहन मधुर गुप्ता के परिवार की होनहार कु.पृथा जिंदल को बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में All Rounder of the year Award से नवाजा गया
शिवपुरी। नगर के रेडिमेड व्यवसाई मोहन मधुर गुप्ता के परिवार की होनहार कु.पृथा जिंदल को बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में All Rounder of the year Award से नवाजा गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना सिंह (जिला न्यायाधीश), विशिष्ट अतिथि श्रीमती निशा भारद्वाज (तहसीलदार शिवपुरी) संचालिका श्रीमती बिन्दु छिब्बर, प्राचार्य पवन शर्मा का आभार जताया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें