दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच अब उनके समर्थक कई विधायक भी दिल्ली पहुंच गए हैं. कमलनाथ समर्थकों ने कहा है कि वह अपने नेता के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं. विधायकों की संख्या आधा दर्जन है और सभी विधायक कमलनाथ के करीबी बताए जा रहे हैं. दिग्गज नेता के करीबी सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि इनमें से तीन विधायक छिंदवाड़ा से हैं, जबकि इस क्षेत्र से अन्य तीन विधायक दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं.
छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद और वर्तमान में इस सीट से विधायक कमलनाथ पूर्व में राज्य के सीएम रह चुके हैं.पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था. जो विधायक दिल्ली पहुंचे हैं वो फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. कुछ कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया कि कमलनाथ के वफादार और पूर्व राज्य मंत्री लाखन घनघोरिया भी उनके साथ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.
समर्थक बोले- नेता को मिले पूरा सम्मान
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और नाथ के वफादार दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा में हार के बाद जिस तरह से कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया, उससे वह आहत हैं. सक्सेना ने कहा, 'हम चाहते हैं कि नेता को पूरा सम्मान दिया जाए. वह जो भी फैसला लेंगे, हम उनके साथ होंगे.'
सज्जन वर्मा मिले नाथ से फिर बोले मीडिया की उपज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हैं. इसी बीच कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे कमलनाथ से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से कहा, "मेरी उनसे (कमलनाथ) चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि अभी उनका फोकस इस बात पर है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जातीय समीकरण कैसे होंगे. कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने (पार्टी छोड़ने के बारे में) ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है.
सज्जन सिंह वर्मा ने ये भी कहा- कमलनाथ के BJP में जाने की बात मीडिया की उपज है। वे कहीं नहीं जा रहे हैं.
कमलनाथ और नकुलनाथ शनिवार से दिल्ली में हैं. रविवार को कमलनाथ दिल्ली में अपने आवास से निकले. मीडिया से बातचीत में ये बात कही.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें