(सुनिए क्या बोले द ग्रेट सिंधिया)
शिवपुरी से आप लड़ेंगे चुनाव ?
जब द ग्रेट सिंधिया के समक्ष शिवपुरी गुना लोकसभा सीट से चुनाव लडने की गेंद मीडिया ने डाली तो उन्होंने माहिर खिलाड़ी की तरह ये कहा की वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं पार्टी जो दायित्व देती हैं वे निर्वाहन करते हैं। हालाकी आपको बता दें की द ग्रेट सिंधिया की शिवपुरी गुना सीट से चुनाव लडने की अटकलें तेज हैं। उनके लगातार दौरे इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। इधर लोग भी चाहते हैं की सिंधिया यहीं से चुनाव लड़ें जिससे बीते पांच सालों में कई स्तर पर पिछड़े काम पूरे किए जा सकें और करोड़ों की सौगात लेकर आने वाला सांसद उनको वापिस मिल सके। इन हालत को देखते हुए ये तय हैं की सिंधिया इस बार जीत का रिकॉर्ड कायम करेंगे और अपनी पराजय का दूसरा पन्ना विजय के साथ लिखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें