
धमाका न्यूज: स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज जी की जयंती मनाई
शिवपुरी। संत गाडगे आश्रम रजक समाज सेवा समिति शिवपुरी द्वारा बनाई गई संत गाडगे महाराज की जयंती मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन जी एव युवा मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष नवनीत सेन उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत संत गाडगे बाबा जी की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर शुरुआत की साथ ही विधायक जी ने समाज बंधुओं के साथ संवाद किया बाबा जी के विचार रखे इसी क्रम में युवा जिला अध्यक्ष रामेश्वर जी ने बताया आज के युवा अपने समाज के प्रति सजग हैं इस तरह के अयोजनों के माध्यम से अपने समाज को आगे बढ़ाने का काम पूरी ईमानदारी से करेंगे शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रतनलाल रजक राम सिंह रजक,युवा सम्भाग अध्यक्ष जसवंत रजक, हरि चरण रजक मोतीराम भजनलाल बोधइया सम्भाग अध्यक्ष बच्चू राम रजक जिला अध्यक्ष अशोक रजक सम्मेलन अध्यक्ष पंचीराम रजक रजक विजय रजक युवा सम्भाग संयोजक दामोदर रजक बानू रजक मनीष रजक राकेश रजक मोहन रजक अशोक सेमरी मुकेश उसूल दामोदर रजक नरेश रजक सुधीर रजक ठकुरी रजक बल्लू रजक गंसा रजक राजू दी गोदी संजू रजक आदि समाज बन्धु उपस्थित थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें