शिवपुरी। वरिष्ठ पत्रकार और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के वाईस चेयरमैन आलोक एम इन्दौरिया के निवास पर पहुंचकर शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र जैन अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्ति की तथा शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की। उन्होंने स्वर्गीय आभा रानी उपाध्याय की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 14 फरवरी को, वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इंदौरिया की धर्म पत्नी श्रीमती समता की पूज्य माता श्रीमती आभा रानी उपाध्याय का उनके निवास पर निधन हो गया था वे उन्हीं के साथ रहतीं थीं और 89 वर्ष की थी। इसके, पूर्व वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार प्रमोद भार्गव एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा, मामा का धमाका डॉट कॉम के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला भी आलोक इंदौरिया के निवास पर पहुंचे और शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की साथ ही मंगलम संस्था की ओर से एक शोक संवेदना पत्र भी दिया। अपना घर आश्रम की ओर से रमेश चंद्र अग्रवाल ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और इंदोरिया परिवार को इस दुख की घड़ी मे अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान स्वर्गीय आभा रानी उपाध्याय के नाती एडवोकेट हाईकोर्ट नमन इंदौरिया,रेड क्रॉस के प्रबन्ध समिति के सदस्य रवि गोयल,हरिशंकर दुबे बांकडे वाले सहित उनके परिवार जन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें