
धमाका बड़ी खबर: दतिया के ट्रैफिक टीआई रणवीर सिंह ने किया कमाल, झांसी के अपहृत को कराया रिहा, आरोपी पकड़े, असलहा भी बरामद, एसपी दतिया ने शाबाशी के साथ की दस हजार इनाम की घोषणा
Datia दतिया। हाल ही में शिवपुरी से दतिया प्रमोशन लेकर आए आरआई रणवीर सिंह यादव जिन्हें एसपी दतिया ने ट्रैफिक टी आई की कमान सौंपी हैं उन्होंने शुक्रवार को एक बड़ी कारवाई को अंजाम दे डाला। दरअसल झांसी से किसी व्यक्ति को तीन आरोपी अगवा कर ले जाने की सूचना पर आज दतिया पुलिस ने नाकेबंदी की थी। ट्रैफिक टी आई रणवीर सिंह टीम के साथ मुस्तैद थे तभी एक वाहन को रोककर रणवीर सिंह ने वीरता के साथ उन्हें राऊंड अप किया। साथ ही अपहृत को सकुशल मुक्त कराकर असलहा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में सभी को झांसी पुलिस के हवाले कर दिया।इस बड़ी कारवाई को लेकर एसपी दतिया ने ट्रैफिक टी आई रणवीर सिंह की सराहना करते हुए उनकी टीम को दस हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की हैं। बता दें की शिवपुरी में भी रणवीर सिंह हर कसोटी पर खरे उतरते रहे। ये दतिया में उनकी पहली बड़ी कामयाबी हैं जिसके लिए चीफ एडिटर विपिन शुक्ला और टीम ने उन्हे बधाई दी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें