सिविल जज की तैयारी कर रहा था बेटा सम्यक, सोनीपत में छत से गिरने पर गई जान
शिक्षक संजय जैन के बेटे सम्यक जैन 22 साल का था। उससे इस परिवार को बड़ी आशाएं थीं। वह पढ़ने में होशियार था इसीलिए उसे सोनीपत भेजा था। जहां छात्रावास में 16 फरवरी की रात मोबाइल पर बात करते हुए पटिया टूट जाने से सम्यक नीचे जा गिरा और मौत हो गई। पिता को जब ये दर्दनाक सूचना मिली तो वह बेटे के शव को लेकर शिवपुरी आए जहां 17 फरवरी को मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ। घर के सदस्य बेटे की शादी कराने की तैयारी कर रहे थे और अचानक उनको यह सूचना मिलने से पूरा परिवार सदमे में आ गया। अब दूसरा वज्रपात होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। Mamakadhamaka.com के एडिटर इन चीफ सहित पूरी टीम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें