Gwalior ग्वालियर। केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के विकास और इसकी ऊँची उड़ान के लिए संकल्पबद्ध हैं। इसी का परिणाम है कि उन्होंने आज ग्वालियर को एक नवीन सौगात दी जहां उन्होंने ग्वालियर और मुंबई के बीच नयी हवाई सेवा शुरू होने की घोषणा की है। उन्होंने अपने twitter हैंडल से बताया कि यह सेवा हफ्ते में एक दिन चलेगी और 27 फ़रवरी से शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि जनवरी में सिंधिया जी ने ग्वालियर को दिल्ली, बेंगलुरु और अयोध्या से जोड़ा था। इसी के साथ उनका ड्रीम प्रोजेक्ट राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाईअड्डा का नया टर्मिनल भवन भी अब बनकर तैयार हो गया है और जल्दी ही इसका लोकार्पण होने वाला है।
यह हवाईअड्डा देश के सबसे तेज़ी से बनने वाले हवाईअड्डों में से एक है जिसका काम मात्र 16 महीने के रिकॉर्ड टाइम में पूरा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें