शिवपुरी। खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो, मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं।अभी अभियान चलाकर लगातार राजस्व और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही है। होटल, रेस्टोरेंट डेयरी, अलग अलग गोदामों में जाकर दल द्वारा जांच की जा रही है। खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं।कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी एसडीएम को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई में रविवार को भी दल ने जांच की।
मंगल मसाला गोदाम गुना बायपास पर हल्दी ,मिर्ची, धनिया, गर्म मसाला के सैंपल लेने की कार्यवाही की गई। आंनद दुग्ध डेयरी पर दूध, दही, घी, पनीर के सैंपल लिए गए। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय, नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय और फूड सेफ्टी की टीम मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें