शिवपुरी। नए वायपास स्थित नौहरीकला का पुल क्षतिग्रस्त होने से NHAI द्वारा पुल का संधारण किया जा रहा है। जो आज रात्री से प्रारम्भ होकर दिनाक 29.02.24 के दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होने की संभावना है। जिस कारण फोरलाइन का ग्वालियर से गुना की तरफ जाने वाला सम्पूर्ण ट्रैफिक शहर से होकर निकल रहा हैं। आप सभी सतर्क होकर पुराने बायपास का इस्तेमाल करें।
इस तरह निकलेगा ट्रैफिक
कटमई तिराहा होकर थीम रोड ग्वालियर बायपास सिटी चौराहा, पोहरी चौराहा एवं गुना चुंगी नाका होकर ट्रैफिक निकाला जावेगा। यातायात पुलिस ट्रेफिक डायवर्जन कर सुगम यातायात व्यवस्था संपादित करती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें