शिवपुरी। फिजिकल थाना पुलिस को दो बड़ी चोरी का राजफाश करने में सफलता मिल गई है। टीआई रजनी चौहान की टीम ने एक ऐसे चोर को सीसीटीवी की मदद लेते हुए दबोचा जो भोपाल जा बसा हैं लेकिन मां शिवपुरी में रहती हैं जिससे मिलने शिवपुरी आया और दो चोरी की वारदात अंजाम दे डाली। फिर भोपाल भाग गया जिससे पुलिस को शक न हो। लेकिन कहते हैं की अपराध की जड़ें कितनी भी गहरी क्यूं न हों वर्दी से छुप नहीं सकती। इसी के चलते ये खुलासा हुआ। बता दें की शहर की फक्कड़ कॉलोनी से पहली चोरी का कैश व जेवर चुराकर उक्त बदमाश बडोदी की तरफ भागा। पीछा कर रहे दो लोगों से बचने के लिए सोने के जेवर नाली में फेंक दिए। बदमाश अंकित उर्फ फुंसी ओझा को फिजिकल पुलिस ने दूसरी चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के जरिए धर दबोचा। पूछताछ में पहली चोरी स्वीकार ली और चोरी का माल नाली में फेकने से दूसरे व्यक्ति के हत्थे लग गया।
फिजिकल थाना टीआई रजनी चौहान ने - बताया कि सिद्धेश्वर शक्ति कॉलोनी में 4 फरवरी को वाइल्ड लाइफ एसटीएफ - कर्मचारी विवेक खत्री के घर चोरी हो गई थी। विवेक परिवार सहित सीहोर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने परिवार सहित गए थे। लौटकर आने पर चोरी का पता चला। बदमाश एक से दो लाख कैश, 4 से 5 लाख रु. के जेवर चोरी करके ले गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए छानबीन की तो संदेही अंकित उर्फ फुंसी (28) पुत्र ओमप्रकाश ओझा निवासी कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी को उठाया जो अपनी मां से मिलने आया था। पूछताछ में चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से करीब 4 लाख रु. कीमत के जेवर भी बरामद कर लिए हैं। पूछताछ करने पर बदमाश ने 22 जनवरी को पहली चोरी
का राज भी उगला। अंकित उर्फ फंसी ओझा स्मैक का आदी बताया जा रहा है। स्मैक की लत की वजह से चोरी-चकारी करने पर उतर आया। लंबे समय से भोपाल रह रहा था। मां से मिलने के लिए शिवपुरी आया था और इस दौरान चोरी की दो वारदातों को अंजाम दे दिया। फुंसी पर पहले से भी अपराध पंजीबद्ध बताए जा रहे हैं।
पीएचई कर्मचारी कोमल सिंह बैस के घर से 85 हजार कैश व सोने-चांदी के जेवर चुराए
अंकित उर्फ फुंसी ओझा ने 22 जनवरी को फक्कड़ कॉलोनी में पीएचई कर्मचारी कोमल सिंह बैस के घर से 85 हजार कैश व सोने-चांदी के जेवर चुराए थे। जेवरों की कीमत करीब तीन लाख रु. बताई गई। पहली चोरी के बाद फुंसी ओझा के पीछे दो लोग लग गए। सोना जाने के डर से बड़ौदी स्थित धुलाई सेंटर की नाली में सोने के जेवर फेंक दिए। बाद में पहुंचा तो नाली से जेवर गायब थे। पुलिस ने धुलाई सेंटर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो अज्ञात व्यक्ति नाली से बैग उठाते नजर आ रहा है। बैग से सामान निकालकर वापस फेंक दिया। यानी बदमाश द्वारा फेंका सोना किसी अज्ञात व्यक्ति के हाथ लग गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें