शिवपुरी। नगर में नो इंट्री के समय दिन दहाड़े भारी वाहनों का प्रवेश जारी हैं। चोरी छुपे नगर में आने के चलते इनकी तेज रफ्तार किसी की भी जान लेने काफी हैं। ये सड़क पर तो तेज दौड़ते ही हैं बल्कि चौराहे के मोड भी तेजी से काटने में परहेज नहीं करते। बीते रोज दोपहर करीब बारह बजे ये तेजरफ्तार रेत डंपर झांसी रोड से होता हुआ महाराणा प्रताप चौक से गांधी पंप की तरफ जाता दिखाई दिया।
जगह जगह लगे पांच हजारे जुर्माने के बोर्ड
नगर में नो इंट्री के समय जुर्माना वसूल करने का प्रावधान हैं इसलिए पांच हजार जुर्माना तय किया गया। जगह जगह बोर्ड लगे हैं लेकिन उनका कोई पालन नहीं किया जा रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें