
विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास करता है सूर्य नमस्कार: चाकणकर
विद्यार्थियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प ग्वालियर। विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास तथा इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए सूर्य नमस्कार बेहद फायदेमंद योगाभ्यास है। सूर्य नमस्कार के अनगिनत फायदे और उपयोगिता को समझते हुए आयुष मंत्रालय ने भी बड़े स्तर पर देश भर में सूर्य मंदिर पर सूर्य नमस्कार के आयोजन का कार्यक्रम बनाया उपरोक्त उद्गार जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने शासकीय उमावि उत्कृष्ट मुरार मुरार क्रमांक 2 मॉडल डीडी नगर में 11 जनवरी को आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं सूर्या फाऊंडेशन द्वारा सूर्य मंदिर पर आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई एन ओ सूर्या देश उपाध्यक्ष के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम गौतम ने सूर्य नमस्कार के महत्व को बताते हुए बच्चों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया इस अवसर पर संस्था के उप प्राचार्य अहिबरन, सिंह, प्रभारी प्राचार्य रेखा मुले ,ममता अग्रवाल, योग क्लब प्रभारी श्रीकांत मिश्र, विनेश सिंह उपस्थित थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें