शिवपुरी। Innerwheel Club Shivpuri Pride organized dental checkup camp इनरव्हील एसोसिएशन से इस वर्ष ‘ट्रेलब्लेजर’ गोल्स दिए गए हैं, जिसमें फरवरी माह के लक्ष्य ‘हेल्थ एंड सेनिटेशन’ के अंतर्गत इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय मंशापूर्ण में एक दंत परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें दंत चिकित्सक एवं इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सदस्य डॉ. दीपमाला चौरसिया ने विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का डेंटल चेकअप किया उन्होंने बच्चों को दांतों में होने वाली बीमारियों के विषय में और दांत की सुरक्षा के उपाय के बारे में विस्तार से समझाकर उन्हें दांत साफ रखने के निर्देश दिए । क्लब की ओर से समस्त विद्यार्थियों को टूथपेस्ट देकर दांत साफ करने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर डॉ. दीपमाला चौरसिया एवं क्लब की अध्यक्ष भारती जैन के साथ क्लब की सदस्य मंजू बंसल, साधना मंगल, दीप्ति त्रिवेदी, सुनीता गौड़, विजयराजे चौहान, मोना ढींगरा उपस्थिति रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें