ग्वालियर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे हॉकी फीडर सेंटर के खिलाड़ियों को आज खेल किट का वितरण किया गया, उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि "खेलो भारत " के अखिल भारतीय प्रमुख श्री प्रदीप शेखावत के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर केशव पांडे, डॉ बृज किशोर, डॉ जितेंद्र शर्मा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भानु प्रताप सिंह चौहान उपस्थित रहे , खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत का हॉकी के इतिहास में जो स्वर्णिम काल रहा है उसमें खिलाड़ियों ने काम सुविधाओं में भी अच्छे परिणाम दिए हैं, वर्तमान सरकार खिलाड़ियों का पूर्ण ध्यान रख रही है उन्हें हर प्रकार की खेल सामग्री एवं खेल मैदान उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को किट मिल रही है वह खिलाड़ी इसे अपना ब्रह्मास्त्र समझकर अभ्यास करें और मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन कर ओलंपिक एवं विश्व कप में भारत के स्वर्ण पदक दिलाने में अपना योगदान दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें